Entertainment : Lawrence Bishnoi का कबूलनामा! काला हिरण नहीं, इस वजह से Salman Khan को धमकी दे रहा है गैंगस्टर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Lawrence Bishnoi का कबूलनामा! काला हिरण नहीं, इस वजह से Salman Khan को धमकी दे रहा है गैंगस्टर

Uma Kothari
3 Min Read
salman-khan-lawrence-bishnoi-

बॉलीवुल अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से जान से मार देने की धमकी मिल रही हैं। अभिनेता के करीबी NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई का एक स्टेटमेंट सुर्खियों में है। इस स्टेटमेंट में गैंगस्टर ने कबूला है कि वो सलमान को ये धमकियां क्यों और किस वजह से दे रहा है। बता दें कि ये वजह काला हिरण मारने की वजह से नहीं है।

लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा (Lawrence Bishnoi Statement)

सोशल मीडिया पर काले हिरण केस को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं। किसी का मानना है कि सलमान को बिश्नोई समाज से माफी मांग कर ये सब कुछ खत्म कर देना चाहिए। तो वहीं कुछ का मानना है कि लॉरेंस ये सब बस लाइमलाइट में बने रहने के लिए कर रहा है। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई का एक स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उसने सलमान खान को धमकी देने की असली वजह बताई है। बता दें कि बिश्नोई का ये स्टेटमेंट 30 मार्च 2021 का है जो उसने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को दिया था।

काला हिरण नहीं, ये है असली वजह

लॉरेंस ने पुलिस को दिए अपने बयान में ये कहा था कि गैंगस्टर ने मीडिया में आने के लिए ये सब किया। इसके अलावा वो बिश्नोई समाज में अपना नाम ऊंचा करना चाहता था।

लॉरेंस बिश्नोई का ये था बयान

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “मुझे वाशुदेव ईरानी के मर्डर केस में गिरफ्तार करके जोधपुर लाया गया, जहां पर मुझे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से बाहर निकलते वक्त सलमान खान भी वहीं कोर्ट में तारीख पर आया था. उसे मैंने जान से मारने की धमकी दी, क्योंकि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था और कोर्ट से उसे सजा नहीं मिल रही थी. मैंने सिर्फ मीडिया में आने के लिए और बिश्नोई समाज में अपने नाम के लिए ऐसा किया था. सलमान खान को धमकी देने के केस में भी मुझे गिरफ्तार किया गया”

धमकियों से नहीं डरे Salman Khan

तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने धमकियों की वजह से अपना काम करना बंद नहीं किया। बीते हफ्ते उन्होंने बिग बॉस का शो भी होस्ट किया। इस बीच को काफी इमोशनल नजर आए। तो वहीं दूसरी ओर खबरों की माने तो उन्होंने अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में अपने एक्शन सीन की भी शूटिंग पूरी कर ली है। वो कहते हैं ना कि ‘शो मस्ट गो ऑन…’ ,बस इसी राह पर सलमान भी चल रहे है।

Share This Article