National : सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे लेकिन.... लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली Baba Siddique हत्याकांड की जिम्मेदारी   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे लेकिन…. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली Baba Siddique हत्याकांड की जिम्मेदारी  

Renu Upreti
3 Min Read
Lawrence Bishnoi gang took responsibility for Baba Siddique murder case.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली है। उन्होनें सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है सलमान खान, हम ये जंग नहीं चाहते थे। लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था। बता दें कि देर शनिवार की रात मुंबई में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई।

क्या लिखा बिश्नोई गैंग ने?

बिश्नोई गैंग के सदस्य ने सोशल मीडिया पर सलमान खान को संबोधित करते हुए कहा कि हम ये जंद नहीं चाहते थे लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। गैंग की ओर से धमरी दी गई है कि जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब लगाकर रखना।

इस पोस्ट में आगे कहा गया है कि आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं, ये एक समय मकोका एक्ट में दाऊद इब्राहिम के साथ था। इतना ही नहीं इसी पोस्ट में बाबा सिद्दीकी को टारगेट करने की वजह भी बताई गई है। इसमें लिखा है कि इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। इसमें आगे ये भी लिखा गया है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं ह पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब-किताब लगाके रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरुर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया।

कौन है अनुज थापन?

बता दें कि अनुज थापन वहीं है जिसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। हालांकि अनुज की मुंबई पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई थी।

पुलिस ने किए दो आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप है। गुरमेल बलजीत सिंह 23 साल है और वह हरियाणा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप की उम्र 19 साल है वह उत्त प्रदेश का रहने वाला है। वहीं तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। मुंबई की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सभी एंगलों की जांच कर रही है।

आरोपयों को पहले ही की थी एडवांस पेमेंट

जांच में पता चला है कि आरोपियों को एडवांस पेमेंट किया गया था और उन्हें कुछ दिन पहले ही हथियार मिले थे। इसी बीच गैंग ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली है।

Share This Article