Highlight : लॉरेंस बिश्नोई गैंग की शिवसेना नेता संजय राउत को धमकी, कहा दिल्ली में मिला तो उड़ा दूंगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की शिवसेना नेता संजय राउत को धमकी, कहा दिल्ली में मिला तो उड़ा दूंगा

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
SANJAY RAUT KO DHAMKI संजय राउत को धमकी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब शिवसेना नेता संजत राउत को धमकाने का काम कर रहा है। धमकी भरे संदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला गैंग की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी। बिश्नोई गैंग ने कहा अगर दिल्ली में मिला तो एके 47 से उड़ा दूंगा।

संजय राउत ने की पुलिस से शिकायत

लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

सिद्धू मूसेवाला का धमकी में जिक्र

पुलिस ने बताया कि शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकी भरा संदेश मिला है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को धमकी दी है कि सिद्धू मूसेवाला गैंग की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी। संजय राउत ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

‘दिल्ली में मिला तो एके 47 से उड़ा दूंगा’

जानकारी के अनुसार संजय राउत को भेजे गए धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि “दिल्ली में मिला तो एके47 से उड़ा दूंगा” साथ ही कहा है कि ‘तू और सलमान फिक्स हैं।’ पुलिस ने इस मामले में पुणे से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

सलमान खान को भी मिल चुकी है धमकी

संजय राउत से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से साल सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेज चूका है। यह धमकी भरा पत्र सलमान खान के घर के बाहर मिला था। इसे लेकर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ भी की थी। दरहसल सलमान खान के ऊपर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार मामले में मुकदमा दर्ज है।

हालांकि बाद में उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय से बरी कर दिया गया था। लॉरेंस बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखता है और बिश्नोई समुदाय काले हिरण को अपने बच्चे की तरह पालते हैं। यही वजह है कि सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी दी जा रही है। हालांकि लॉरेंस ने कहा है कि अगर सलमान माफ़ी मांगेगा तो मैं उसे माफ कर दूंगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।