Entertainment : 'जिंदा रहना चाहते हो तो...', एक बार फिर Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, इस बार पैसों की भी मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘जिंदा रहना चाहते हो तो…’, एक बार फिर Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, इस बार पैसों की भी मांग

Uma Kothari
3 Min Read
salman khan-laurance bishnoi

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी किसी और ने नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई (Laurance Bishnoi) गैंग की तरफ से ही मिली है। हाल ही में सलमान के करीबी दोस्त NCP के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Sidiqui) की गोली मारकर हत्या की गई थी।

इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई समूह ने ही ली थी। एनसीपी नेता की हत्या को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि एक बार फिर से गैंग ने सलमान को जान से मारने की धमकी दे डाली। साथ ही इस बार पैसों की डिमांड भी की है। धमकी में दुश्मनी खत्म करने के लिए पांच करोड़ रूपए की रकम मांगी गई है।

Salman Khan को फिर मिली धमकी

दरअसल ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज में दी गई है। उसमें लिखा था अगर पैसे नहीं दिए गए तो Salman Khan का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा। मैसेज में लिखा गया, “इसे हल्के में न लें अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी,”

सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई पुलिस धमकी भरे मैसेज का सोर्स जानने में लग गई है। इसी बीच सलमान खान के मुंबई वाले घर के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा अभिनेता के पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

सलमान खान की फैमिली चिंतित

जैसा की आप जानते ही होंगे की ये पहली बार नहीं है जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को धमकी मिली हो। अभिनेता को कई बार गैंगस्टर ने जान से मार देने की धमकी दी है। कुछ महीनों पहले ही गैंग ने सलमान खान के मुंबई स्थित ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करवाई थी। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक्टर की फैमिली अभिनेता को लेकर काफी चिंतित है। हाल ही में उन्होंने सभी करीबी और दोस्तों से अपील की थी फिलहाल सलमान से वो ना मिलें।

Share This Article