Uttarakhand : नंदा गौरा योजना आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नंदा गौरा योजना आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
REKHA ARYA

उत्तराखंड सरकार ने बेटियों को बड़ी राहत दी है. शासन ने नंदा गौरा योजना के तहत 2024-25 के लिए आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर 2024 से बढ़ा कर 31 दिसंबर 2024 तक कर दी है. जिससे पात्र लाभार्थी अब नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

नंदा गौरा योजना आवेदन की बढ़ाई अंतिम तिथि

बता दें कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली नंदा गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को 51 हजार रुपए की धनराशि उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है. इस योजना के लिए पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी जिसे 31 दिसंबर 2024 यानी 1 माह तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि उक्त तिथि तक पोर्टल में उपलब्ध सूचना के आधार पर अब तक लगभग 18032 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं.

तिथि बढ़ाने को लेकर आदेश जारी

इस सम्बन्ध में आम जनता ने आवेदन आमंत्रण समय की अवधि बढाये जाने का अनुरोध किया गया था. जिसके बाद महिला सशाक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने समय अवधि बढ़ने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के आवेदन करने की तिथि 31 दिसम्बर तक विस्तारित की जाती है, इस विस्तारित तिथि में नए आवेदन 20 दिसंबर, 2024 तक ही स्वीकार किए जाएंगे. उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदनों में सुधार करने के लिए 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का समय दिया जाएगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।