Udham Singh Nagar : उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3000 लीटर कच्ची शराब की नष्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3000 लीटर कच्ची शराब की नष्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
amit shah

उधमसिंह नगर : देहरादून के पथरिया पीर में कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इससे उत्तराखंड सरकार समेत पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और कई अधिकारियों पर इस मामले पर निलंबन की गाज़ गिरी थी। इस मामले से पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था। वहीं इसके बाद राज्यभर में पुलिस ने अवैध शराब पर शिकंजा कसते हुए चेकिंग अभियान चलाया था औऱ कई लीटर शराब नष्ट की थी। लेकिन पुलिस के शिकंजा कसने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा।

2500 लीटर से अधिक कच्ची शराब नष्ट

जी हां ताजा मामला गदरपुर से सामने आया है जहां गदरपुर पुलिस ने माल खाने में छापेमारी कर 2500 से 3000 लीटर शराब नष्ट की। इस मामले पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि गदरपुर पुलिस ने लंबे समय से निस्तारित और कोर्ट के परमिशन मिलने के बाद गदरपुर में कच्ची शराब पर शिकंजा कसते हुए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और जिसके बाद 2500 से 3000 लीटर कच्ची शराब नष्ट की गई और शराब बनाने से संबंधित उपकरणों का निस्तारण किया गया।

Share This Article