Uttarkashi : यमुनोत्री हादसे में एक बच्ची की मौत, दो श्रद्धालुओं का किया रेस्क्यू, राहत बचाव कार्य जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यमुनोत्री हादसे में एक बच्ची की मौत, दो श्रद्धालुओं का किया रेस्क्यू, राहत बचाव कार्य जारी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
यमुनोत्री हादसा

Landslide on Yamunotri walking route : उत्तरकाशी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से कई यात्री मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है.

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भू-स्खलन Landslide on Yamunotri walking route

घटना सोमवार शाम 4 बजे की है. यमुनोत्री पैदल मार्ग Landslide on Yamunotri walking route पर भैरव मन्दिर के पास नौ कैंची पर अचानक भू-स्खलन हो गया. कुछ यात्रियों के स्लाइडिंग के चपेट में आने की सूचना है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है.

मौके पर रेस्क्यू जारी ऑपरेशन जारी

मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. बताया जा रहा है रेस्क्यू टीम ने दिल्ली निवासी एक 10 से 11 साल की बच्ची का शव बरामद किया है. जबकि दो श्रद्धालुओं का रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे पर डीएम प्रशांत कुमार आर्य अपनी नजर बनाए हुए हैं.

Landslide on Yamunotri walking route
प्रशांत कुमार आर्य, DM, उत्तरकाशी
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।