Highlight : लालकुआं : तेज रफ्तार ट्रक का कहर, पैदल चलने वाले को मारी टक्कर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लालकुआं : तेज रफ्तार ट्रक का कहर, पैदल चलने वाले को मारी टक्कर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
1 kill in accident

1 kill in accident

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. बता दें कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आस पास हड़कंप मच गया।। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर अग्रिम कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक संख्या (uko4ca2969) ने सड़क पर पैदल चल रहे एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी।

इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है वही घाटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया इधर लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

Share This Article