Haridwar : लक्सर पुलिस ने लुटेरा गैंग को किया गिरफ्तार, माल-नगदी बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लक्सर पुलिस ने लुटेरा गैंग को किया गिरफ्तार, माल-नगदी बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार की लक्सर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। लकसर पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कई आपराधिक मामलों का खुलासा कर दिया है।

लकसर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि पिचले दिनों रामपुर रायघति निवासी फोटोग्राफर मनीष से निरंजनपुर गाव के निकट तीन बदमाशों ने ड्रोन कैमरा व 10 हजार की नकदी लूट ली थी। इस घटना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी।

एसपी के मुताबिक पुलिस टीम को विगत रात्रि सफलता मिल गई टीम ने चार बदमाशों शाह आलम शलीम अंकित ओर मनीष नामक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। ये बदमाश खेडी खुर्द गाँव के रहने वाले हैं। इनका एक ओर साथी है जो अभी हत्थे नहीं चढ़ा। एसपी के मुताबिक इन बदमाशो के कब्जे से फोटोग्राफर मनीष से लूटा गया ड्रोन कैमरा और एक नकली पिस्टल समेत 3500 रुपये की नकदी के अलावा इनके द्वारा चोरी की गई कुछ बाइकों के कटे हुए इंजन और अन्य पार्ट्स भी बरामद किए गए हैं।

एसपी देहात ने बताया कि लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 हजार का इनाम दिया जाएगा

Share This Article