Haridwar : बैकडोर भर्ती का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बैकडोर भर्ती का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
बैकडोर भर्ती का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

हरिद्वार पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बैकडोर से सरकारी नौकरी लगाने के एवज में 3 लाख 70 रूपये हड़पे थे.

लाखों की ठगी करने वाला आरोपी अरेस्ट

आरोपी की पहचान हिमांशु कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी बागेश्वर वर्तमान निवासी जर्स कंट्री ज्वालापुर के रूप में हुई है. आरोपी ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के फर्जी लेटर पैड, PWD विभाग की नकली ईमेल आईडी और हाईकोर्ट की एडिट की हुई मोहर का इस्तेमाल कर पूर्व मकान मालिक प्रतीक मदान से 3.70 लाख की ठगी की थी.

बैकडोर भर्ती का झांसा देकर ठगी करता था आरोपी

हरिद्वार पुलिस ने आरोपी के पास से जुर्स कंट्री स्थित फ्लैट से PC, लैपटॉप, फर्जी नियुक्ति पत्र और सरकारी विभागों की नकली मोहरें बरामद की है. आरोपी बैकडोर भर्ती का झांसा देकर ठगी करता था और फर्जी स्टे ऑर्डर बनाने की योजना भी बना रहा था.

ऐसे दिया था ठगी को अंजाम

पोस्ट ग्रेजुएट हिमांशु वर्ष 2017 में ही पीएचडी करने व नौकरी की तलाश में अपने गांव से हरिद्वार आ गया था. वर्ष 2017 से 2021 तक आरोपी कृष्णनागर स्थित घर पर किराये पर रहा. मकान मालिक व उसके परिजनों के अच्छे संबंध स्थापित होने पर आरोपी को पता चला कि प्रतीक मदान सरकारी नौकरी की तलाश में है.

इस बात का फायदा उठाकर हिमांशु ने जुलाई 2024 में प्रतीक क़ो अपनी व अपने दोस्त गौरव कुमार की उत्तराखंड शासन व मुख्यमंत्री कार्यालय में अच्छी जान पहचान का हवाला देते हुए प्रलोभन दिया कि वह सरकार द्वारा समय समय पर बैकडोर से की जाने वाली कुछ पदों पर शिकायतकर्ता, उसकी बहन, जीजा, चचेरे भाई, दोस्त से सरकारी नौकरी लगा देगा. बैकडोर भर्ती एवज में आरोपी ने 370000 रूपए एडवांस ले लिए.

आरोपी ने मोटी रकम तो ले ली थी. लेकिन उत्तराखंड शासन में जान पहचान की बात झूठी होने के चलते जब शिकायतकर्ता और उसके रिश्तेदारों की काफ़ी समय तक कोई नौकरी नहीं लगी और वह अपना पैसा वापस मांगने लगे तो आरोपी हिमांशु ने अपना शातिर दिमाग चलाया और इंप्रेशन जमाने के साथ ही गुमराह करने के मंसूबे से समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री के फर्जी लेटर पैड व PWD विभाग चम्बा कि फर्जी की फर्जी मेल आईडी तैयार कर प्रतीक मदान क़ो लेटर भेजता रहता था.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।