Entertainment : Oscars 2025 की रेस से बाहर हुई Laapataa Ladies, आमिर खान प्रोडक्शन ने जताई निराशा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Oscars 2025 की रेस से बाहर हुई Laapataa Ladies, आमिर खान प्रोडक्शन ने जताई निराशा

Uma Kothari
3 Min Read
Laapataa_Ladies out from oscars 2025

आमिर खान प्रोडेक्शन की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसी साल एक मार्च को रिलीज हुई ये फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था। हालांकि फिल्म ऑस्कर की रेस(Oscars 2025) से बाहर हो गई। बता दें कि इस फिल्म को आमिर खान की एक्स वाइफ फिल्मकार किरण राव ने डायरेक्ट किया था। इसी बीच ऑस्कर से बाहर होने कर मेकर्स ने इसपर रिएक्ट किया है।

मेकर्स ने जताई निराशा (Laapataa Ladies Oscars 2025)

ऑस्कर की रेस से बाहर होने के बाद आमिर खान प्रोडक्शन ने इस पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “लापता लेडीज (Lost Ladies) इस साल एकेडमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है. उसके लिए हम बेहद आभारी हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम एकेडमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया।”

फैंस का व्यक्त किया आभार

आगे कहा, “इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है। हम उन सभी फैंस का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। हमारी फिल्म को सराहा और हमें समर्थन दिया। हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हमारे लिए ये अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने जैसा है। हम और भी प्रभावशाली कहानियां लाने और उन्हें दुनिया संग शेयर करने के लिए कमिटेड हैं। इस जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।”

फिल्म की कास्ट (Laapataa Ladies Starcast)

बता दें कि Laapataa Ladies को अभिनेता आमिर ने प्रोड्यूस की है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो इसमें प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, छाया कदम आदि कलाकार शामिल थे। तो वहीं भोजपुरी स्टार रवि किशन ने इस फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल अदा किया था। फिल्म की कहानी दो शादीशुदा महिलाओं पर आधारित है। जो खो जाती है।

Share This Article