हल्द्वानी: 2022 की सियासी जंग अब और तेज होने लगी है। भाजपा, कांग्रेस के दिग्गजों के साथ ही आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता भी लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दल जनता को अपने दावों से लुभाने में जुटे हैं। जैसे-जैस चुनाव नजदीक आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने भी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक ओर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चार बड़ी घोषाणाएं कर चुके हैं। उनकी रैलियां भी हो चुकी हैं। अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 4 दिन के कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरा वो विभिन्न जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मनीष सिसोदिया कल शाम हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 17 दिसंबर को उनका भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा में कार्यक्रम है। मनीष सिसोदिया के कुमाऊं दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के मुताबिक़ मनीष सिसोदिया का 16 से 19 दिसंबर के दौर से आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति को नई धार मिलेगी।