Highlight : कुमाऊं कमिश्नर पहुंचे दीक्षिता और मीनाक्षी के घर, IAS बनने पर दी बधाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कुमाऊं कमिश्नर पहुंचे दीक्षिता और मीनाक्षी के घर, IAS बनने पर दी बधाई

Yogita Bisht
2 Min Read
दीपक रावत

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली हल्द्वानी की दो बेटियों के घर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने दीक्षिता और मीनाक्षी को आईएएस बनने की बधाई दी।

दीक्षिता और मीनाक्षी को बधाई देने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को हल्द्वानी की दीक्षिता और मीनाक्षी ने उत्तीर्ण किया है। पीलीकोठी बृजवासी कालोनी की रहने वाली दीक्षिता जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की है। जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने आवास पर जाकर बधाई दी।

दीक्षिता ने घर पर ही की परीक्षा की तैयारी

दीक्षिता की स्कूली शिक्षा आर्यमान बिडला स्कूल हल्द्वानी हुई है। जहां से उन्होंने 12वीं कक्षा पास की है जिसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक तथा हिमाचल से एमटेक की परीक्षा पास की।

आयुक्त ने दीक्षिता जोशी को शुभकामनायें देेते हुए कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी आवास से ही की है। ये बात हमारे नौजवान बच्चों के लिए एक अच्छी सीख है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरोें के बच्चे भी अपनी लगन व मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं।

मीनाक्षी आर्या को कुमाऊं कमिश्नर ने दी शुभकामनाएं

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत दीक्षिता को बधाई देने के बाद मीनाक्षी आर्या को शुभकामनाएं देने पहुंचे। सिविल सेवा परीक्षा में जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी मीनाक्षी ने 444रैंक हासिल की है। जिस पर उन्होंने मीनाक्षी को शुभकामनाएं दी।

मीनाक्षी आर्या को शुभकामनाएं देेते हुए आयुक्त ने कहा कि जो काम लगन और पूरी मेहनत से किया जाता है उसमें सफलता जरूर मिलती है। इसके साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने उनके माता-पिता और पूरे परिवार को इसकी शुभकामनाएं दी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।