उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी तक होना है. जिसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. शुक्रवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी पहुंचकर मिनी स्टेडियम का जायजा लिया.
National games की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर
बता दें अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में करीब आठ खेल होने हैं. जिसमें फुटबाल, तैराकी, ट्रायथलॉन, बैडमिंटन समेत अन्य खेल शामिल हैं. महिला फुटबॉल हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद कुमाऊं कमिश्नर और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने आज खेल विभाग के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया.
कुमाऊं कमिश्नर ने दिए जरुरी दिशा-निर्दे
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर चल रही तैयारियों के कामकाज को बेहद बारीकी से देखा. इस दौरान इंडोर गेम्स के अंदर लगने वाली लाइटिंग और स्विमिंग पुल में हीटिंग का काम थोड़ा रह गया है. दीपक रावत ने जल्द इस काम को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बता दें अभी बॉलीबॉल ग्राउंड का काम भी अधूरा है. जिसे आरडब्लूडी द्वारा किया जाना है. ऐसे में उन्होंने संबंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा है.