Entertainment : रजनीकांत की पर्सनालिटी पर कमेंट करना केआरके को पड़ा भारी, फैंस ने किया जमकर ट्रोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रजनीकांत की पर्सनालिटी पर कमेंट करना केआरके को पड़ा भारी, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
krk-rajni

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वो सोशल मीडिया पर फिल्म और फिल्मी कलाकरों के ऊपर कटाक्ष करते रहते है। ऐसे में अब उन्होंने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर कुछ कहा है। उन्होंने थलाइवा का ट्वीट कर मजाक उड़ाया। जिसके बाद अभिनेता के फैंस उनपर बरस पड़ें।

केआरके ने किया ट्ववीट

दरअसल केआरके ने 29 जुलाई को ट्वीटर पर रजनीकांत की एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा की इंसान को सुपरस्टार बनने के लिए एजुकेशन, पर्सनालिटी और हाइट की जरुरत नहीं होती।

केआरके ने ट्ववीट में लिखा “सुपरस्टार रजनीकांत इस बात का प्रमाण हैं कि मेगास्टार बनने के लिए आपको पर्सनालिटी, हाइट और शिक्षा आदि की जरुरत नहीं है। सिर्फ आपको भाग्य और दृष्टिकोण की जरुरत है।” केआरके के इस ट्वीट से फैंस काफी गुसा है। सोशल मीडिया पर यूजर उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे है।

यूजर ने किया जमकर ट्रोल

एक यूजर ने कहा, “पर्सनैलिटी और हाइट तो तेरी भी नहीं है। एटीट्यूड इतना सारा है। तुम क्यों नहीं बन गए सुपरस्टार।” तो वहीं दूसरे ने कहा रियलिटी में रहकर बात कर।

तुम रजनीकांत की धुल के बराबर भी नहीं हो। गरीबों को वो माफ़ कर देते है। जाओ जाकर लाइन में लग जाओ।” एक अन्य यूजर ने कहा वो काफी शिक्षित है। वो कन्नड़ साहित्य पढ़ते है। उन्हें तमिल, अंग्रेजी,कन्नड़ और उर्दू आती है।

इस फिल्म आएंगे नजर

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों के बारें में जाने तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘जेलर’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन नेल्सन के द्वारा किया गया है। 11 अगस्त को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 11 अगस्त को ‘भोला शंकर’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ से टकराएगी।

Share This Article