Kotdwar News: पुलिया के नीचे मिला नर कंकाल, पुलिस जांच में जुटी

Kotdwar news: पुलिया के नीचे मिला नर कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
nar kankal

Kotdwar news: कोटद्वार के लैंसडौन तहसील के अंतर्गत पुलिया के नीचे से एक नर कंकाल बरामद हुआ है। जिसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना पाकर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिया के नीचे मिला नर कंकाल

kotdwar lansdowne में सिलवाड़-मठाली मोटर मार्ग पर ग्राम सिलवाड़ से करीब तीन किलोमीटर पहले एक कल्वर्ट पुलिया के नीचे से नर कंकाल बरामद हुआ है। सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके से फिलहाल कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की जा सके।

पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक राजस्व उपनिरीक्षक दीपेंद्र राणा ने बताया कि उनके क्षेत्र में कहीं किसी व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज नहीं है। आसपास के राजस्व व पुलिस क्षेत्रों में भी गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

पुलिस की टीम फिलहाल गुमशुदा लोगों की लिस्ट निकालकर जांच में जुट गई है। हालांकि क्षेत्र के लोग इसे वन्य जीव का हमला बता रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।