National : Kolkata Rape Case: हर सड़क पर न्याय मांग रहे लोग, डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल जारी, जानें अस्पतालों में क्या रहेगा बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kolkata Rape Case: हर सड़क पर न्याय मांग रहे लोग, डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल जारी, जानें अस्पतालों में क्या रहेगा बंद

Renu Upreti
1 Min Read
Kolkata Rape Case: Nationwide strike of doctors continues, know what hospitals will remain closed

देश में शहर-शहर, हर सड़कों पर कोलकाता रेप केस को लेकर न्याय की मांग उठ रही है। 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता और हैवानियत को लेकर इंसाफ और न्याय की मांग उठ रही है। वहीं आज इंडियन मेडिकल एसोसिएश ने डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या और उसके बाद हुई तोड़फोड़ के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन का आहवान किया है।

आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी

सुबह 6 बजे से आईएमए ने सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। हालांकि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और कैजुअल्टी वॉर्ड चालू रहेंगे।

आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट काम नहीं करेंगे

आईएमए के मुताबिक, हड़ताल के दौरान आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट काम नहीं करेंगे और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। आईएमए ने कहा कि यह सेवाएं उन सभी क्षेत्रों में बंद की जाएंगी जहां आधुनिक चिकित्सा डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Share This Article