Highlight : उत्तराखंड में बारिश का कहर : जानिए कहां मार्ग अवरुद्ध और कहां खोले गए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में बारिश का कहर : जानिए कहां मार्ग अवरुद्ध और कहां खोले गए

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathउत्तरकाशी : उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। उत्तराखंड में हल्की बारिश से ही कई मार्ग बंद हो गए हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते खोले गए। सबसे बुरा हाल उत्तरकाशी जिले कई कई मार्गों का है। बात करे यमनोत्री हाईवे की तो वो भी कई बार मलबा आने से बंद हुआ जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा खुलवाया गया। जहां बीते दिनों से कई बार राणा चट्टी के पास बंद हुए और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मार्गों को खुलवाया गया।

बड़कोट पुलिस ने देर रात खुलवाया रास्ता

वहीं बीते दिन उत्तरकाशी बड़कोट का पोंटी जाने वाला रास्ता भी भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया जिसे देर रात बड़कोट पुलिस में जेसीबी से खुलवाया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रिपोर्ट हाईकमान को सौंपी।

ये रास्ते अवरुद्ध औऱ ये खोल गए

यमुनोत्री राजमार्ग उत्तरकाशी में पाली घाट मार्ग बंद है।

चंपावत में टनकपुर-चंपावत मार्ग स्वाला तथा कुठोल के पास बंद है।

पिथौरागढ़ में तभाघाट-पांग्ला, गुंजी-कुट्टी तथा मालपा -बूंदी मार्ग बंद है।

पिथौरागढ़  में थल-मुंसियारी मार्ग रातीगाड और हरड़िया में, तवाघाट- सोबला , तवाघाट – पांगला तथा पिथौरागढ़ – तवाघाट मार्ग भी अवरुद्ध है।

चमोली में गुलाबकोटी लंगसी में अवरुद्ध मार्ग खुल चुका है।

Share This Article