National : असम में 71% तो यूपी- बिहार में 53 % हुआ मतदान, जानें शाम पांच बजे तक कहां हुई ज्यादा वोटिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

असम में 71% तो यूपी- बिहार में 53 % हुआ मतदान, जानें शाम पांच बजे तक कहां हुई ज्यादा वोटिंग

Renu Upreti
1 Min Read
Know where the maximum voting took place till 5 pm
Know where the maximum voting took place till 5 pm

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान किया गया। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। इन सीटों पर कुल 1198 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें 1097 पुरुष और 100 महिला प्रत्याशी जबकि एक कैंडिडेट थर्ड जेंडर है। पिछले दो लोकसभा चुनावों पर बीजेपी अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही है। ऐसे में बीजेपी को सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए अपनी सीटों को बचाए रखना होगा। राहुल गांधी की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा। दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही राजस्थान, केरल, त्रिपुरा और मणिपुर की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव पूरा हो जाएगा।

शाम पांच बजे तक कहां कितनी वोटिंग

असम- 71%

बिहार- 53%

छत्तीसगढ़- 72.13%

जम्मू कश्मीर- 67.22%

कर्नाटक- 63.90%

केरल- 63.97%

एमपी-54.83%

महाराष्ट्र- 53.51%

मणिपुर- 76.06%

राजस्थान-59.19%

त्रिपुरा- 77.53%

यूपी- 52.74%

पश्चिम बंगाल- 71.84%

Share This Article