दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम हल्की बारिश देखने को मिली। हालांकि इसका तापमान में कुछ खास राहत देखने को नहीं मिली। गर्मी से अब दिल्ली-एनसीआर परेशान होने लगा है। सुबह और रात के वक्त केवल मामूली ठंड हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मार्च में बारिश सामान्य से थोड़ा कम देखने को मिलेगी।
यूपी में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश का मौसम भी बदल रहा है। प्रदेश में किसी भी वक्त बारिश देखने को मिल सकता है। इस कारण अलर्ट भी जारी किया जा सकता है। आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं 17 मार्च से एक बार फिर राज्य में मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 मार्च को राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में मौसम साफ रहने की संभावना है।
बिहार मे गर्मी का असर
बिहार में भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। बिहार में तेज धूप निकल रही है। यहां हवां में भी गर्माहट देखने को मिल रही है। 14 दिन में ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। बता दें कि 14 मार्च को भी मौसम में गर्माहट बनी रहेगी। हालांकि 19 मार्च को दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।