Big News : भारत में मिला कोरोना का नया वैरिएंट JN.1, जानें क्या हैं इसके लक्षण ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत में मिला कोरोना का नया वैरिएंट JN.1, जानें क्या हैं इसके लक्षण ?

Yogita Bisht
3 Min Read
CORONA कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 (1)

दुनिया के साथ ही देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसी बीच भारत में कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 सामने आया है। जिसके बाद एक बार फिर से सभी की टेंशन बढ़ गई है। देश में केरल में सबसे पहले इस वैरिएंट का मामला सामने आया है।

भारत में मिला कोरोना का नया वैरिएंट JN.1

दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल आया है। देश में भी कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है। भारत में कोरोना के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 के मिलने के बाद से सरकार ने राज्यों को एहतियात बरतने को कहा है। की राज्यों में स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल से सामने आया है। केरल में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के लक्षण

कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 इम्यून सिस्टम को चकमा देने वाला है। इसके लक्षण भी कोरोना के पिछले वेरिएंट्स की तरह ही हैं। बुखार, बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द , पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षण इसके लक्षणों में शामिल हैं। इसके साथ ही इसका एक लक्षण ये है कि नए सब-वेरिएंट से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्याएं ज्यादा हो सकती हैं।

कितना खतरनाक है कोरोना का नया वैरिएंट JN.1

कोरोना के नए सब-वेरिएंट के सामने आने के बाद इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक है। इसके साथ ही ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या पिछले सभी वैरिएंट से ये नया सब-वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है।

इसको लेकर रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने का कहना है कि ऐसे कोई सबूत नहीं हैं जिससे ये पता चले कि बाकी वेरिएंट्स की तुलना में जेएन.1 ज्यादा घातक है। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि भले ही कोरोना का नया सब वैरिएंट इम्यून सिस्टम को चकमा देने में माहिर है लेकिन इसके कारण अधिक गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में बढ़ोतरी होने के आसार बेहद कम हैं।

देश में सबसे ज्यादा केस केरल में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस केरल में हैं। सोमवार को देश में कोविड-19 के 127 मामले सामने आए जिसमें से 111 मामले अकेले केरल में हैं। सोमवार को देशभर में 111 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 1,634 हो गए हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।