होली हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है. इस त्योहार को भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के अलग-अलग कोनों में रह रहे हिन्दू धूमधाम के साथ मनाते हैं. रंगों का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. देश के कई हिस्सों में होली के त्योहार की शुरुआत बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही हो जाती है. मथुरा, वृंदावन, गोवर्द्धन, गोकुल, नंदगांव और बरसाना की होली तो बेहद मशहूर हैं. इनमें भी बरसाना की लट्ठमार होली का आनंद तो देखते ही बनता है.
होली कब है?
हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को होली मनाई जाती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार हर साल मार्च के महीने में आता है. इस बार होली 10 मार्च को है.
होली की तिथि और शुभ मुहूर्त
रंगवाली होली की तिथि: 10 मार्च 2020
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 9 मार्च 2020 को सुबह 3 बजकर 3 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 9 मार्च 2020 को रात 11 बजकर 17 मिनट तक