National : 2024 में होंगी सबसे ज्यादा शादियां, पूरे 71 मुहूर्त लेकर आया साल, जानें शुभ तारीखें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

2024 में होंगी सबसे ज्यादा शादियां, पूरे 71 मुहूर्त लेकर आया साल, जानें शुभ तारीखें

Renu Upreti
2 Min Read
Know the auspicious dates for marriage in 2024

इस साल 2024 कुंवारों के लिए खुशियों भरा होने वाला है। इस साल पिछले तीन साल के मुकाबले सबसे ज्यादा शादियां होंगी। हिंदू पंचाग के मुताबिक 2024 में शुभ मुहूर्त 71 हैं। इनमें सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त फरवरी में है। फरवरी में कुल 17 तारीखें हैं। हालांकि, जनवरी में भी शुभ मुहूर्त 11 हैं, लेकिन शादियों की तादाद कम है। वही सबसे कम नवंबर में सिर्फ 6 शुभ मुहूर्त हैं।

फरवरी में 17 दिन बैंड बाजों और शहनाईयों की धूम रहेगी। फरवरी में गुलाबी मौसम होने के कारण 2024 में सबसे ज्यादा शादियां होंगी। कारोबारियों का अनुमान है कि फरवरी में शहर से लेकर गांव तक रोजाना औसतन तीन हजार युगलों के हाथ पीले होंगे। यानी फरवरी में 50,000 से ज्यादा शादियां होंगी।

पिछले साल के मुकाबले 7 मुहूर्त ज्यादा

साल 2024 में शादियों के कुल शुर्भ मूहुर्त 71 हैं। जबकि गुजरे साल 2023 में शादियों के कुल शुभ मुहूर्त 64 ही थे। इससे पहले साल 2022 में कुल शुभ मुहूर्त 69 थे। बीते साल के मुकाबले नए साल में शादियों के सात मुहूर्त ज्यादा हैं।

मई और जून में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं

वहीं लंबे समय के बाद साल 2024 में मई एवं जून में एक भी शादी नहीं होगी। इसकी वजह बृहस्पति और शुक्र का अस्त होना है। मगर जुलाई में कुल 9 शुभ मुहूर्त हैं। जुलाई का पहला शुभ मुहूर्त 9 तारीख को है।

शादी के लिए शुभ तारीखें

जनवरी– 16, 17, 18, 20, 21,22, 27, 28, 29, 30 व 31

फरवरी- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 27, 29   

मार्च- 1, 3, 4, 5, 6, 7 व 12

अप्रैल- 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 व 26

जुलाई – 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 व 17
नवंबर – 17, 18, 22, 23, 24 व 25
दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 व 15   

TAGGED:
Share This Article