मोदी सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। ऐसे में ये योजना एक बार फिर सुर्खियो में है। आयुष्मान योजना के तहत करीब 50 करोड़ लोग इसका लाभ उठा चुके है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card) बनवाना चाहते हैं तो कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना होगा। इन मानदंडों को पूरा कर ही आप आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card Eligibility Criteria) बनवा सकते है।
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए जरूरी मानदंड (Ayushman Card Eligibility Criteria)
- आपकी मासिक आय ₹10,000 से अधिक न हो।
- जो लोग दिव्यांग है।
- SC-ST या EWS कैटेगरी में होना जरूरी।
- पक्का मकान या फिर पांच एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि हो।
इन लोगों का नहीं बन सकता आयुष्मान भारत कार्ड
- जिन लोगों के पास बाइक, कार, मछली पकड़ने के लिए मोटर बोट या ऑटो रिक्शा हो।
- जिनके पास कृषि कार्य के लिए यांत्रिक उपकरण हो।
- जिन लोगों की सरकारी नौकरी हो।
- जिनके पास ₹50,000 से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड हो।
- जिनकी ₹10,000 से ज्यादा मासिक आय हो।
- जिनके घर में लैंडलाइन फोन या रेफ्रिजरेटर हो।
- जिनके पास पक्का मकान या फिर 5 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि हो।
आयुष्मान भारत कार्ड में गंभीर बीमारियों का भी इलाज!
हाल ही में आयुष्मान कार्ड में मिलने वाले पैसो को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की बात की गई थी। अगर ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो इससे लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए राहत मिल सकती है। ये काफी महत्वपूर्ण योजना है। लेकिन वो ही लोग इसका फायदा उठा सकते है जो इस कार्ड के मानदंडों को पूरा करेंगे।