National : Kishori Lal Sharma: कौन है केएल शर्मा? कांग्रेस ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से इन्हें क्यों बनाया प्रत्याशा? पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kishori Lal Sharma: कौन है केएल शर्मा? कांग्रेस ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से इन्हें क्यों बनाया प्रत्याशा? पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Who is KL Sharma?
Who is KL Sharma?

उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से हर कोई कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहा था। पिछली बार इस सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा था, जिसके बाद से लोगों ने अनुमान लगाया था शायद इस बार भी गांधी परिवार का ही कोई सदस्य इस सीट से उम्मीदवार के तौर पर खड़ा होगा, लेकिन अमेठी से मौजूदा बीजेपी सांसद के खिलाफ कांग्रेस ने केएल शर्मा को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है।

गांधी परिवार के बेहद करीबी है केएल

बता दें कि केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा Kishori Lal Sharma है। किशोरी लाल शर्मा को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल का 40 साल पुराना रिश्ता रहा है। इनकी छवि बेहद शांत व्यक्ति के तौर पर बनी है। वह काफी मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के इंसान हैं इसी वजह से किशोरी लाल ज्यादातर लोगों से जुड़ाव रखते हैं।

1983 में पहली बार अमेठी में रखा केएल ने कदम

केएल शर्मा पंजाब के रहने वाले हैं। साल 1983 में उन्होनें पहली बार अमेठी में कदम रखा था, वह राजीव गांधी के साथ अमेठी आए थे। अमेठी के साथ-साथ किशोरी लाल का रिश्ता रायबरेली से भी काफी गहरा है। राजीव गांधी के साथ अमेठी आने के बाद से ही उन्होनें कांग्रेस के लिए काम किया है। साल 1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद से किशोरी लाल का रिश्ता गांधी परिवार के साथ और भी ज्यादा मजबूत हो गया। राजीव गांधी की मौत के बाद अमेठी सीट से साल 1998 तक गांधी परिवार के किसी सदस्य ने चुनाव नहीं लड़ा इसके बावजूद केएल शर्मा ने वहां के बाकी कांग्रेस सांसदों के लिए काम किया।

Share This Article