Sports : KKR Vs LSG Playing-11: आज लखनऊ और कोलकाता होंगे आमने-सामने, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

KKR vs LSG Playing-11: आज लखनऊ और कोलकाता होंगे आमने-सामने, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Uma Kothari
2 Min Read
KKR vs LSG Playing-11

KKR vs LSG Playing-11: IPL 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आज ईडन गार्डन्स में होने जा रहा है।
दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। ऐसे में दोनों ही टीम जीत के जज्बें के साथ मैदान में उतरेगी।

पॉइंट्स टेबल पर टीम की पोजीशन

पॉइंट्स टेबल पर टीम की पोजीशन देखे तो फिलहाल कोलकाता की टीम छह पॉइंट्स के साथ दूसरी पोजीशन पर है। टीम ने अब तक चार मैच खेले है। जिसमें से उन्हें तीन में जीत हासिल हुई है। तो वहीं लखनऊ की टीम छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। टीम को पांच मैचों में तीन जीत मिली है।

क्या कहते हैं आंकड़े (KKR vs LSG)

कोलकाता और लखनऊ टोटल तीन बार आमने सामने आए है। जिसमें से तीनों मैचों में लखनऊ ने जीत हासिल की है। तो वहीं मैदान की बात करें तो आज का ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मैदान में दोनों ही टीमों के बीच BAS एक बार मैच हुआ है। जिसमें लखनऊ ने कोलकाता को एक रन से मात दी थी।

संभावित प्लेइंग-11 (KKR vs LSG Playing-11)

कोलकाता नाइट राइडर्स KKR: श्रेयस अय्यर(कप्तान),सुनील नरेन, अंगकृश रघुवंशी, फिल सॉल्ट, रिंकू सिंह, नीतीश राणा/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

लखनऊ सुपर जाएंट्स LSG: केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या, , अरशद खान, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक/शमर जोसेफ।

इम्पैक्ट प्लेयर: एम सिद्धार्थ/देवदत्त पडिक्कल

Share This Article