Sports : KKR Vs GT: पिछली हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात, जानिए इडेन गार्डन्स की पिच किसके लिए होगी मददगार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

KKR vs GT: पिछली हार का बदला लेने उतरेगी गुजरात, जानिए इडेन गार्डन्स की पिच किसके लिए होगी मददगार

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
GT VS KKR

आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। गुजरात ने अब तक सात मैच खेले है जिसमें से उन्हें पांच मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 10 अंकों के साथ GT पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है।

तो वहीं KKR ने अब तक आठ मैच खेले है। जिसमें से उन्होंने पांच मैचों में हार का स्वाद चखा। KKR  को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। कोलकाता पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है। 

पिछली बार रिंकू सिंह थे मैच के हीरो

गुजरात पॉइंट्स टेबल में कोलकाता से आगे है। दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन दूसरी बार सामना हो रहा है। पिछले मैच में KKR ने तीन विकेट से GT के खिलाफ जीत हासिल की थी। आखरी बॉल में कोलकाता को मैच जिताने वाले रिंकू सिंह मैच के हीरो रहे थे।

मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में केकेआर को 6 गेंदों पर 29 रन की बनाए थे। उन्होंने आखरी ओवर में पांच छक्के जड़कर कोलकाता को जीत की तरफ ले गए।

इडेन की पिच रिपोर्ट

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला आज ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पिच की बात करे तो यहा बल्लेबाजों को मदद  मिलती है। यहा की पिच बाउंस होती है तो बल्लेबाजों को बड़े बड़े शॉट लगाने में काफी फायदा होता है। साथ ही इस मैदान की बॉउंड्री भी काफी छोटी है। जिससे मैच में एक बड़ा लक्ष्य देखा जा सकता है। इस पिच में तेज़ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।

इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 204 रनों का है। जो की पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ बनाया था। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 150-160  के बीच है। वहीं इस मैदान में आईपीएल का सबसे लोवेस्ट स्कोर भी बना था। बेंगलोर की टीम इस मैदान पर 49 पर आल आउट हो गई थी। ईडन में टॉस का बहुत महत्व होता है। यहा पर ज्यादातर मुकाबलों में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करती है।

KKR संभावित प्लेइंग इलेवन:

नीतीश राणा (कप्तान ), जेसन रॉय, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर,आंद्रे रसेल, डेविड विस, एन जगदीशन, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर

GT संभावित प्लेइंग इलेवन:

हार्दिक पंड्या,(कप्तान )शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा

बता दें की ये मैच आज दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा जबकि दोनों ही टीमों की बीच टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा।

Share This Article