Entertainment : KKBKKJ: सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी 'किसी का भाई किसी की जान', करोड़ों में हुई डील साइन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

KKBKKJ: सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी ‘किसी का भाई किसी की जान’, करोड़ों में हुई डील साइन

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
KKBKKJ

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज़ की गई थी। जिसके बाद दर्शकों द्वारा इस फिल्म को पसंद किया जा रहा हैं। फिल्म ने पहले दिन करीब 15 करोड़ का बिज़नेस किया। जो की सलमान खान की फिल्म के हिसाब से एक अच्छी शुरुआत नहीं मानी जा रही।

लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली। अब खबर आ रही है की फिल्म की ओटीटी डील हो चुकी है।

ओटीटी पर धमाल मचाएगी फिल्म

सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.81 की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 25.75 करोड़ की कमाई की। पहले दिन के मुकाबले कमाई में दूसरे दिन 62 प्रतिशत जंप देखने को मिला। रविवार को फिल्म ने 26.61 करोड़ की कमाई की। जिससे बाद वीकेंड का टोटल 68.17 करोड़ रुपए हो गया।

खबरों के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन करीब नौ करोड़ की कमाई की है। खबरों की माने तो फिल्म ने OTT प्लेटफार्म के लिए डील पक्की कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने फिल्म रिलीज़ से पहले ही OTT पर डील साइन कर ली है। इसके लिए उन्होंने अच्छी खासी रकम ली है।

80 करोड़ में हुई डील साइन

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को प्रोड्यूस सलमान खान फिल्म्स ने किया है। खबरों की माने तो फिल्म के डिजिटल राइट्स ज़ी5 को दिए गए है। फिल्म के राइट्स 80 करोड़ में बेचे गए है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओट प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज़ की जाएगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म के OTT पर रिलीज़ होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

टाइगर 3 का हिस्सा होंगे सलमान

सलमान की इस फिल्म के बाद वो वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 में नज़र आएंगे। सलमान के साथ इस फिल्म में कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान के साथ वेंकटेश, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, जगतपति बाबू, पलक तिवारी, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल आदि शामिल है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया गया है।

Share This Article