हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई। जिसमें देश-विदेश से मेहमानों को बुलाया गया है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस और मॉडल किम कर्दाशियन (Kim Kardashian) और उनकी बहन ख्लो कर्दाशियन भी शामिल थी।
ऐसे में मुंबई में इस बिग फैट वेडिंग के बीच कार्दशियन सिस्टर्स इस्कॉन मंदिर ( Iscon Temple) गई। ऐसे में इस्कॉन मंदिर पहुंचने पर दोनों ने मंदिर में पूजा कर लोगों को खाना खिलाया। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर दोनों की इस्कॉन मंदिर से तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Iscon Temple मंदिर पहुंची Kim Kardashian
अनंत और राधिका की शादी के बीच किम कर्दाशियन और ख्लो इस्कॉन मंदिर पहुंची। जहां वो भक्ती में लीन नजर आईं। इस दौरान दोनों बहनों ने दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ था। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है।
जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों बच्चों से बातचीत करती है। साथ ही बच्चों को खाना खिलाते हुए भी नजर आईं। तो वहीं एक अन्य तस्वीर में वो मंदिर के पुजारी से भी बात करती हुई दिख रही हैं।

किम ने ऐश्वर्या राय के साथ फोटो की शेयर
बता दें कि कर्दाशियन सिस्टर्स भारत अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने आईं थीं। शादी सेसेमनी के दौरान किम ने ऐश्वर्या राय के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की थी। जो इंटरनेट पर पोस्ट होते ही कुछ ही समय में वायरल हो गई। बता दें कि किम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, “क्वीन”।

किम ने भारत के लिए कहा ये
बता दें कि सोशल मीडिया पर किम ने शादी से कुछ और फोटोज भी शेयर की। इन फोटोज में वो रेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ““ इंडिया हैज माई हार्ट।” इसके साथ ही किम ने भारत में ऑटो की भी सवारी की। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।