Entertainment : अनंत-राधिका की शादी के बीच Iscon Temple पहुंची हॉलीवुड मॉडल Kim Kardashian, तस्वीरें वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अनंत-राधिका की शादी के बीच Iscon Temple पहुंची हॉलीवुड मॉडल Kim Kardashian, तस्वीरें वायरल

Uma Kothari
3 Min Read
Kim Kardashian visited Iscon Templeduring anant ambani wedding

हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई। जिसमें देश-विदेश से मेहमानों को बुलाया गया है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस और मॉडल किम कर्दाशियन (Kim Kardashian) और उनकी बहन ख्लो कर्दाशियन भी शामिल थी।

ऐसे में मुंबई में इस बिग फैट वेडिंग के बीच कार्दशियन सिस्टर्स इस्कॉन मंदिर ( Iscon Temple) गई। ऐसे में इस्कॉन मंदिर पहुंचने पर दोनों ने मंदिर में पूजा कर लोगों को खाना खिलाया। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर दोनों की इस्कॉन मंदिर से तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

Iscon Temple मंदिर पहुंची Kim Kardashian

अनंत और राधिका की शादी के बीच किम कर्दाशियन और ख्लो इस्कॉन मंदिर पहुंची। जहां वो भक्ती में लीन नजर आईं। इस दौरान दोनों बहनों ने दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ था। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है।

जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों बच्चों से बातचीत करती है। साथ ही बच्चों को खाना खिलाते हुए भी नजर आईं। तो वहीं एक अन्य तस्वीर में वो मंदिर के पुजारी से भी बात करती हुई दिख रही हैं।

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

किम ने ऐश्वर्या राय के साथ फोटो की शेयर

बता दें कि कर्दाशियन सिस्टर्स भारत अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने आईं थीं। शादी सेसेमनी के दौरान किम ने ऐश्वर्या राय के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की थी। जो इंटरनेट पर पोस्ट होते ही कुछ ही समय में वायरल हो गई। बता दें कि किम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, “क्वीन”।

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

किम ने भारत के लिए कहा ये

बता दें कि सोशल मीडिया पर किम ने शादी से कुछ और फोटोज भी शेयर की। इन फोटोज में वो रेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ““ इंडिया हैज माई हार्ट।” इसके साथ ही किम ने भारत में ऑटो की भी सवारी की। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Share This Article