Entertainment : Kim Kardashian का भारत आने पर कुछ ऐसा था रिएक्शन, Anant Ambani Wedding में बिखेरेंगी जलवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kim Kardashian का भारत आने पर कुछ ऐसा था रिएक्शन, Anant Ambani Wedding में बिखेरेंगी जलवा

Uma Kothari
3 Min Read
Kim Kardashian grand welcome Anant Ambani Wedding

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani Wedding) की आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी होने जा रही है। ऐसे में इस शादी में शामिल होने के लिए दुनियाभर से फेमस हस्तियां भारत आ रही है। ऐसे में इस लिस्ट में अमेरिका की फेमस सिलेब्रिटी किम कार्दशियन(Kim Kardashian) भी शामिल हो गई है। वो अपनी अपनी बहन क्लो कर्दाशियन के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। ऐसे में किम का मुंबई में भव्य स्वागत हुआ। जिसकी कुछ झलक किम ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

Kim Kardashian पहुंची भारत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) की शादी का हर कोई काफी वक्त से इंतजार कर रहा है। दर्शक ये भी जानना चाहते है कि कौन-कौन सी हॉलीवुज हस्तियों को न्योता दिया गया है। ऐसे में बीते दिन किम कर्दाशियन और क्लो कर्दाशियन इस बिग फेट वेडिंग में शामिल होने भारत आईं हैं। ऐसे में इस शादी में फेमस कर्दाशियन बहनें जलवा बिखेरती नजर आएंगी। बता दें कि अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में सिंगर रिहाना, एंड्रिया बोसेली, बैकस्ट्रीट बॉयज, केटी पेरी और जस्टिन बीबर जैसे ग्लोबल कलाकारों ने चार चांद लगाए थे।

सोशल मीडिया पर भव्य स्वागत की झलक की शेयर

सोशल मीडिया पर दोनो कर्दाशियन सिस्टर्स के भारत आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में किम ने कुछ झलक भी शेयर की है। किम ने इस्ट्राग्राम(Kim Kardashian Instagram) पर पैपराजी का एक वीडियों डालकर लिखा, “हाय भारत।” किम ने एक और वीडियो शेयर की।

Kim Kardashian grand welcome Anant Ambani Wedding

जिसमें उनका और बहन क्लो का मुंबई के ताज महल होटल के स्टाफ स्वागत करते नजर आए। किम के माथे पर टीका और माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्हें फूलों का गुल्दस्ता भी दिया है।

Anant Ambani Wedding में ये सेलेब्स भी होंगे शामिल

खबरों की माने तो इस शादी में किम के अलावा कई और सेलेब्स के शामिल होने की खबर है। जिसमें जॉन सीना, जीन-क्लाउड वैन डेम, मुक्केबाज माइक टायसन आदि के अलावा दिग्गज बिजनेसमैन भी शामिल होंगे। बता दें कि आज दोनों का शभ विवाह होने जा रहा है। शादी का ड्रेस कोड भारतीय पारंपरिक है। जिसके बाद 13 को शुभ आशीर्वाद और 14 को मंगल उत्सव होगा। ये सभी फंक्शन्स बीकेसी में ही किए जाएंगे।

Share This Article