Haridwar : बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों के इंकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, DGP ने बताया कब क्या हुआ ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों के इंकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, DGP ने बताया कब क्या हुआ ?

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
बाबा तरसेम सिंह का एक हत्यारा एनकाउंटर में ढेर, यहां जाने कब क्या हुआ

उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या के एक आरोपी को मार गिराया है। वहीं एक अन्य आरोपी मौके से भाग गया। डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस की आरोपी के साथ हुई मुठभेड़ मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम बदमाशों के सहारनपुर से हरिद्वार आने की सूचना मिली थी।

बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा इंकाउंटर में ढेर

सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आग गई। देर रात लगभग 12:30 बजे भगवानपुर क्षेत्र के अंतर्गत गागलहेडी तिराहे में चैकिंग पॉइंट पर मोटरसाइकिल से आ रहे दो संदिग्ध बदमाशों को ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों बदमाश रोकने पर भी नहीं रुके और पुलिस से बचते हुए तेजी से भगवानपुर से इमलीखेड़ा-कलियर की तरफ भागने लगे।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने झोंका फायर

आरोपियों को भागता देख पुलिस ने आरोपियों को पीछा किया और चौतरफा बदमाशों को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने दोबारा हाईवे की तरफ जाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस से घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।

अमरजीत सिंह पर कई मुकदमे हैं दर्ज

घायल बदमाश को पुलिस की टीम तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने आरोपित को मृत घोषित कर दिया। बता दें मृतक की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू (48) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। अमरजीत सिंह पर कई मामले दर्ज थे। अमरजीत सिंह ने ही तरसेम सिंह पर गोलियां चलाईं थी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।