National : मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से पीटा, बच्चों को छत से फेंका, फिर कर ली आत्महत्या, 6 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से पीटा, बच्चों को छत से फेंका, फिर कर ली आत्महत्या, 6 की मौत

Renu Upreti
2 Min Read
Killed his family members in Sitapur
Killed his family members in Sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने खुद भी खुदकुशी कर ली और एक ही परिवार के 6 लोगों इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।

जानकारी के अनुसार सनकी युवक ने अपनी मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से पीटा और फिर बच्चों के भी मौत के घाट उतार दिया। फिर उसने खुद को भी गोली मार दी। मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

मानसिक रुप से बीमार था आरोपी

स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी युवक मानसिक रुप से बीमार था और काफी शराब पीता था। शुक्रवार रात को उसने सबसे पहले अपने बच्चों को छत से फेंकने का काम किया, उसके बाद मां को गाली दागी और फिर पत्नी की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस हत्या में मरने वालों में आरोपी की मां सावित्री देवी (62), पत्नी प्रियंका सिंह (40), बेटी आष्वी (12), बेटा अनुराग और बेटी आरना को मौत के घाट उतारा गया है।

नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे परिवार वाले

सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि सनकी आरोपी अनुराग नशे का आदी थी। परिवार वाले उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे, जिसे लेकर रात में उसका विवाद हुआ। फिर सनकी अनुराग ने घटना को अंजाम दिया। अनुराग के कमरे से बेड के पास कसे एक 31 बोर का अवैध असलहा बपामद हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Share This Article