Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : दरउ पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, बाइक भी बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दरउ पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, बाइक भी बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeकिच्छा : उत्तराखंड में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। हर दिन बदमाश कोई न कोई चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी तक कई बड़ी से बड़ी औऱ छोटी चोरियों का खुलासा भी कर चुकी है। ऐसा ही हुआ आज किच्छा में. जी हां पुलिस किच्छा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली दरउ पुलिस ने बदमाश को बाइक से साथ धर दबोचा।

दरअसल 8 जून को किच्छा के मार्केट से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा किच्छा थाने में की गई थी। किच्छा पुलिस ने एफआईआर 155/ 20 धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की धड़पकड़ शुरु कर दी थी जिसमे दरउ पुलिस को कामयाबी हाथ लगी।

जी हां दरउ पुलिस ने आज शनिवार को चोरी की बाइक के साथ आरोपी दानिश पुत्र इश्तियाक निवासी छीनकी किच्छा को गिरफ्तार किया औऱ माननीय न्यायालय में पेश किया। पुलि स टीम में चौकी प्रभारी दरउ एसआई रमेश चंद्र बेलवाल, कांस्टेबल गोरखनाथ, कांस्टेबल आनंद  शामिल थे।

Share This Article