Entertainment : शादी के बाद Kiara Advani और Sidharth Malhotra का पहला न्यू ईयर, फोटो शेयर कर दिखाई झलक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शादी के बाद Kiara Advani और Sidharth Malhotra का पहला न्यू ईयर, फोटो शेयर कर दिखाई झलक

Uma Kothari
3 Min Read
kiara advani-siddharth malhotra new year

Kiara Advani-Sidharth Malhotra New Year Celebration: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते साल शादी के बंधन में बंधें। ऐसे में ये न्यू ईयर दोनों के लिए बेहद खास था। दोनों का शादी के बाद ये पहला न्यू ईयर है। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तस्वीरें भी उन्होंने फैंस के साथ साझा की।

फोटो शेयर कर दिखाई झलक

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है। ये फोटो किसी बर्फीली जगह की है। फोटो पोस्ट करने के साथ उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक साथ दोनों काफी क्यूट लग रहे है।

इस दौरान दोनों ने विंटर वियर पहना हुआ है। जहां कियारा ने मैटलिक जैकेट पहनी हुई है। तो वहीं सिद्धार्थ ब्लू जैकेट पहने नज़र आए। दोनों ने स्नो गॉगल्स भी वियर करे है। फोटो को देखे तो कियारा-सिद्धार्थ ने दो-दो गॉगल्स लगाए हुए है।

kiara advani-siddharth malhotra new year

सिद्धार्थ का काला चश्मा कनेक्शन

कियारा ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ‘2023-बहुत सी चीजों के लिए ग्रेटफुल हूं। 2024-तुम्हारे लिए आ रही हूं। हैप्पी न्यू ईयर। आगे कियारा ने सिद्धार्थ के काले चश्में से कनेक्शन को लेकर कहा की सिद्धार्थ को काला चश्मा काफी पसंद है। हमारे पास चार हैं।’

बता दें की सिद्धार्थ की फिल्म ‘बार बार देखों’ में कला चश्मा गाना था। इसी से कनेक्शन जोड़तें हुए कियारा ने ये कैप्शन लिखा है। इस पोस्ट पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे है। कुछ लोग अभिनेत्री को न्यू ईयर की बधाई दे रहे है। तो वहीं कुछ हार्ट इमोजी कमेंट कर रहे है।

सिद्धार्थ-कियारा वर्कफ्रंट

बता दें की पिछले साल 7 फरवरी को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात फेरे लिए। राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।

दोनों फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर मिले थे। बात करें सिद्धार्थ के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही फिल्म योद्धा में अभिनय करते नज़र आएंगे। इसके बाद वो वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में दिखाई देंगे। इस सीरीज को रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। तो वहीं कियारा फिल्म गेम चेंजर में साउथ के राम चरण के साथ दिखाई देंगी।

Share This Article