Kho Gaye Hum Kahan: अनन्या पांडे, आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुवेर्दी की अपकमिंग फिल्म ‘खो गए हम कहां’ का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है। फिल्म तीनों की लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है।
‘खो गए हम कहां’ का ट्रेलर आउट
‘खो गए हम कहां’ फिल्म अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बनी है। फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है की तीन दोस्त डिजिटल वर्ल्ड की दुनिया में खोए हुए है।
फिल्म के ट्रेलर में रोमांस और इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में आदर्श गौरव, सिद्धांत चतुवेर्दी और अनन्या पांडे के साथ कल्कि कोचलिन, रोहन गुरबक्सानी, आन्या सिंह समेत कई कलाकार अभिनय करते नज़र आए।
फिल्म की रिलीज डेट
बता दें की 26 दिसंबर को ‘खो गए हम कहां’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, टाइगर बेबी की रीमा कागती द्वारा किया गया है। फिल्म युवाओं के दुनिया को दिखाती है।