National : 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाएगी, बीजेपी 200 पार भी नहीं करेगी, खरगे का पीएम पर निशाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाएगी, बीजेपी 200 पार भी नहीं करेगी, खरगे का पीएम पर निशाना

Renu Upreti
2 Min Read
Kharge's target on PM
Kharge's target on PM

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव क साथ बुधवार को लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस चीफ ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी और पीएम मोदी की विदाई तय है। उन्होनें कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। खरगे ने दावा किया कि मोदी जी 400 पार बोल रहे हैं लेकिन मैं दावा करता हू कि वे 200 पार भी नहीं कर रहे हैं।

वहीं खरगे ने विपक्षी गठबंधन के मजबूत होने का दावा किया। खरगे ने कहा, देश में चुनाव के चार चरण संपन्न हो गए हैं। विपक्षी गठबंधन मजबूत स्थिति में है। उन्होनें कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है।

उतना राम का नाम नहीं लिया जितना कांग्रेस को गाली दी

वहीं खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो सबको एकजुट होना पड़ेगा। यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। हमारा गठबंधन देश में फैली बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहा है। खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाषण में वह मटन, चिकन, मंगलसूत्र जैसे मुद्दे ला रहे हैं। उन्होनें कहा, पीएम अगर इतना झूठ बोलेंगे तो हम क्या करेंगे? पीएम मोदी ने उतना राम का नाम नहीं लिया जितना कांग्रेस को गाली दी होगी।

Share This Article