National : Khan Sir की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती हुए, कल ही हुए थे BPSC के प्रदर्शन में शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Khan Sir की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती हुए, कल ही हुए थे BPSC के प्रदर्शन में शामिल

Renu Upreti
2 Min Read
Khan Sir's health deteriorated, admitted to hospital

यूट्यूब में छाए रहने वाले बिहार के सेलीब्रिटी टीचर Khan Sir की तबियत बिगड़ गई है। डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कल ही वो बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए थे। इसके बाद आज खान सर के ट्विटर हैंडल से फेक पोस्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है।

बता दें कि छह दिसंबर को बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में नियम में बदलाव को लेकर खान सर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद शनिवार की सुबह उन पर एफआईआर दर्ज होने की खबर प्राप्त हुई थी। 13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को दिन में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था।

गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्रों का प्रदर्शन

वहीं देर शाम सूचना मिली थी कि छात्रों के प्रदर्शन करने के बाद पुलिस खान सर को हिरासत में लेकर आई थी। हालांकि थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने उन्हें रोक लिया था।

एसएसपी ने किया स्पष्ट

वहीं आज सुबह 7 दिसंबर की सुबह खान सर के ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडी पर फेक पोस्ट कर छात्रों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है। पटना पुलिस ने खान सर के स्टेटस को लेकर पूरी जानकारी भी मीडिया को दी। वहीं एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि खान सर की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Share This Article