National : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी लड़ेगा लोकसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने नामांकन किया मंजूर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी लड़ेगा लोकसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने नामांकन किया मंजूर

Renu Upreti
2 Min Read
Pakistani origin industrialist Tarar's statement for PM Modi
Pakistani origin industrialist Tarar's statement for PM Modi

इलेक्शन कमीशन ने वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का नामांकन मंजूर कर लिया है। वह अब पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव मैदान में है। अमृतपाल निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है। इस समय वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। बता दें कि पंजाब में 1 जून को वोटिंग होगी।

10 मई को अमृतपाल सिंह के चाचा ने इसका अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं सिंह ने हलफनामे में बताया कि उसके पास केवल 1000 रुपये की संपत्ति है। इतनी ही नहीं, उसके पास कोई चल या अचल संपत्ति नहीं है। उसके पास कोई भी चल या अचल संपत्ति नहीं है।

12 आपराधिक मामले पेंडिग

वहीं अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप के पास कुल 18.37 लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसमें 20,000 रुपये नकद, 14 लाख रुपये के गहने और 4,17,440 रुपये के बराबर 4000 जीबीपी शामिल हैं। हलफनामे में सिंह को माता-पिता पर निर्भर बताया गया है जबकि उसकी पत्नी ब्रिटिश नागरिक है। अमृतपाल सिंह ने बताया उसके खिलाफ 12 आपराधिक मामले पेंडिग हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी केस में दोषी नहीं ठहराया गया है। वह अपने 9 साथियों के साथ 23 अप्रैल से डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

Share This Article