Big News : खालिस्तान समर्थक फरार चल रहे अमृतपाल को लेकर खटीमा बॉर्डर पर अलर्ट, मदद करने पर होगी कार्रवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खालिस्तान समर्थक फरार चल रहे अमृतपाल को लेकर खटीमा बॉर्डर पर अलर्ट, मदद करने पर होगी कार्रवाई

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
KHATIMA BORDER ALLERT

वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी में एक तरफ जहां पंजाब की पुलिस लगी हुई है। अमृतपाल और उसके चार साथियों के पंजाब पुलिस से भागकर नेपाल जाने की सूचना पर उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर टिकट लगाकर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है ।

खटीमा बॉर्डर पर अलर्ट

उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली नानकमत्ता, खटीमा और झनकईया थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पंजाब से फरार अपराधी अमृतपाल और उसके चार साथियों के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं ताकि आम जनता को कहीं भी संदिग्ध लोग दिखाई दे तत्काल पुलिस को सूचित करें। वही नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है।

मदद करने पर होगी कार्रवाई: सीओ

सीओ खटीमा वीर सिंह ने बताया कि पंजाब से फरार आरोपी अमृतपाल और उसके चार साथियों पर पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पंजाब पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल अपने साथियों के साथ फरार हो गया है। उसके अपने साथियों संग नेपाल जाने के इनपुट पर उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस अलर्ट पर है।

साथ ही नेपाल सीमा से लगे नानकमत्ता, खटीमा और झनकईया थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीओ वीर सिंह ने कहा की यदि कोई भी व्यक्ति इन अपराधियों को शरण देगा या सहायता करेगा उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।