Trending : एंबुलेंस का रास्ता रोकना कार चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने ठोका लाखों का जुर्माना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एंबुलेंस का रास्ता रोकना कार चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने ठोका लाखों का जुर्माना

Uma Kothari
2 Min Read
kerala ambulance viral video driver fined 2.5 lakhs for blocking ambulance way

सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video Viral) जमकर वायरल हुई। जिसमें देखा ज सकता है कि एक मारुति सुजुकी कार एम्बुलेंस (Ambulance) का रास्ता रोकती नजर आई। वीडियो वायरल होने के बाद केरल पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही की। पुलिस ने एम्बुलेंस का रास्ता रोकने वाली गाड़ी के मालिक को पकड़ा। जिसके बाद उसपर लाखों रुपए का जुर्माना भी ठोका। साथ ही लाइसेंस भी रद्द कर दिया है।

कार चालक ने एंबुलेंस का रोका रास्ता

दरअसल ये घटना सात नवंबर की है। जहां केरल (Kerala) के त्रिशूर जिले पर एक एम्बुलेंस त्रिशूर मेडिकल कॉलेज की तरफ जा रही थी। इस दो मिनट की डैशकैम फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक एम्बुलेंस दो लेन वाली सड़क पर सिल्वर कार के पीछे फंसी हुई है। एम्बुलेंस चालक लगातार हॉर्न दे रहा है और सायरन लगातार बज रहा है। लेकिन उसके बावजूद कार चालक उसके लिए रास्ता छोड़ना तो दूर की बात उसे ओवरटेक करने से भी रोकता है।

वाहन मालिक पर पुलिस ने ठोका इतने लाख का जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कार चालक पर जुर्माना लगाया गया। एम्बुलेंस को रास्ता ना देना मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपराध है। इसके अलावा वाहन मालिक पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) ना होने की वजह से भी जुर्माना लगाया गया है। व्यक्ति का ना सिर्फ लाइंसेस रद्द किया गया बल्कि 2.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194E के अनुसार, फायर ट्रक, एम्बुलेंस, या कोई भी अन्य आपातकालीन वाहन को यदि कोई व्यक्ति रास्ता नहीं देता है तो उसे छह महीने तक की सजा या 10,000 रुपये का जुर्माना या फिर दोनों सजा दी जा सकती है। लोग सोशल मीडिया में इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Share This Article