दिल्ली के पूर्व सीएम और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। इसी के साथ उन्होनें कहा कि वह दिल्ली चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
विधायक को डेढ़ साल से धमकी मिल रही थी
आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे विधायक को डेढ़ साल से धमकी मिल रही थी और इसे लेकर उन्होनें पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल ने कहा, नरेश बालियान गैंगस्टर कपिल सांगवान से पीड़ित है, उसे कई धमकियां मिली है। दिल्ली पुलिस ने उस पर कार्रवाई करने की बजाय नरेश बालियान को अरेस्ट कर दिया। कल मुझ पर हमला करवाया। हमारा कसूर यह है कि हम कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर सवाल
नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा, उन्होनें हमारे विधायक को गिरफ्तार किया जो गैंगस्टरों का शिकार था। नरेश बालियान ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बालियान ने डेढ़ साल पहले कपिल सांगवान के खिलाफ धमकी और जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि नंदू गैंग द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी। गैगस्टर ने बालियान के विदेश में रह रहे बेटे का पता सार्वजनिक कर दिया और परिवार के सदस्यों का ठिकाना भी बता दिया।
वह चाहता था कि बालियान उसके नाम पर पैसे वसूले और अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। कपिल सांगवान चाहता था कि बालियान सांगवान के निशाने पर आए लोगों से पैसे वसूले या फिर मौत का सामना करे। बालियान ने इससे इंकार कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कपिल सांगवान विधायक नरेश बालियान की हत्या कर सकता है। इसके बजाय दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान को गिरफ्तार कर मुझ पर हमला किया।