National : केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर, तिहाड़ जेल में बिगड़ी सेहत, आतिशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर, तिहाड़ जेल में बिगड़ी सेहत, आतिशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

Renu Upreti
2 Min Read
Kejriwal's health deteriorated in Tihar jail
Kejriwal's health deteriorated in Tihar jail

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि केजरीवाल का वजन गिरफ्तारी के बाद से साढ़े 4 किलो घट गया है।

आतिशी ने एक्स पर दी जानकारी

आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, अरविंद केजरीवाल एक गंभीर डायबिटिक हैं। स्वास्थ्य की समस्याओं के बावजूद, वे देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे। गिरफ्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है। यह बहुत चिंताजनक है। आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा।’

kejriwal

हालांकि, तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल बिल्कुल स्वस्थ हैं। तिहाड़ के डॉक्टर्स ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर नहीं की है। वो अपना डेली रूटीन का काम कर रहे हैं, खान भी खा रहे हैं।

21 मार्च को हुए केजरीवाल गिरफ्तार

बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। अगले दिन विशेष न्यायाधीश ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। इसके बाद से एक अप्रैल को जब केजरीवाल कोर्ट पहुंचे तो उन्हें 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

Share This Article