National : चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों का होगा मुफ्त इलाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों का होगा मुफ्त इलाज

Renu Upreti
1 Min Read
Kejriwal's big announcement before elections

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं चुनाव होने से पहले आप पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। आप के संयोजक केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत की है। पार्टी की यह योजना मुख्य रुप से बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर केंद्रित होगी।

योजना की घोषणा के दौरान क्या कहा?

इस स्कीम के तह दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा। योजना की घोषणा के दौरान आप संयोजक ने कहा, दिल्ली वालों के लिए संजीवनी लाया हूं। जिसके तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों का इलाज फ्री होगा। इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी। कार्यकर्ता घऱ-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे।

पिछले हफ्ते महिला सम्मान योजना का किया ऐलान

बता दें कि इससे पिछले हफ्ते केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। जिसके तहत दिल्ली की 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलना शुरु हो जाएंगे।

Share This Article