National : केजरीवाल ने बताया कौन होगा बीजेपी का CM चेहरा, डिबेट का दिया निमंत्रण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केजरीवाल ने बताया कौन होगा बीजेपी का CM चेहरा, डिबेट का दिया निमंत्रण

Renu Upreti
1 Min Read
Kejriwal told who will be the CM face of BJP, invited for debate

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होनें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में रमेश बिधूड़ी को दिल्ली का सीएम उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है। उन्होनें दावा किया कि सूत्रों के हवाले से उन्हें यह खबर मिली है।

मेरे साथ डिबेट करें रमेश बिधूड़ी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने अगर रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है तो मैं उनके साथ डिबेट करना चाहता हूं। वे लंबे समय तक दिल्ली में सांसद रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होनें कौन-कौन से काम किए जनता को बताएं। मैं चाहता हूं कि वो मेरे साथ डिबेट करें। वहीं केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आज एक बड़ा खुलासा किया कि कैसे बीजेपी के सांसद, मंत्री के घर पर 30-30-40-40 वोट बनवा रहे हैं। ये बताता है कि कैसे बेईमानी से बीजेपी वाले चुनाव जीतते हैं।

Share This Article