National : केजरीवाल ने जनता से कहा, मुझ पर भरोसा रखो, मैं योजना लागू करूंगा, बीजेपी बांट रही है पैसे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केजरीवाल ने जनता से कहा, मुझ पर भरोसा रखो, मैं योजना लागू करूंगा, बीजेपी बांट रही है पैसे

Renu Upreti
3 Min Read
Kejriwal told the public, trust me, I will implement the plan

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होनें अपनी योजनाओं का बचाव किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने ऐलान किया था कि महिला सम्मान योजना में 2100 रुपये हर महीने देंगे। कैबिनेट ने 1000 देने की योजना पास की थी। दूसरी योजना थी कि बुजुर्गों को फ्री में इलाज देंगे। इन दोनों योजनाओं से बीजेपी की नींद उड़ गई, उनको लग गया कि चुनाव हार गए।

क्या कहा केजरीवाल ने?

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पहले गुंडे भेजकर कैम्प हटाने की कोशिश की और अब एक जांच के आदेश देंगे, किस बात की जांच करेंगे। आज इनके इस कदम ने बता दिया कि बीजेपी के चुनाव लड़ने का एक ही मकसद है कि महिला सम्मान योजना, बुजुर्गों की स्वास्थ्य योजना, फ्री बिजली-पानी सब बैन करना। उन्होनें कहा कि बीजेपी ने एक हिंट दिया कि वो अगर जीत गए तो सारी योजनाएं बंद करा देंगे। मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर आपने बीजेपी को वोट दिया तो दिल्ली में रह नहीं सकते हैं।

बीजेपी वाले खुले में पैसा बांट रहे- केजरीवाल

हम तो इस योजना में कुछ नहीं कर रहे हैं और बीजेपी वाले खुले में पैसा बांट रहे हैं। उनपर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। फ्री बिजली, पानी, बस सेवा सबको बंद करना चाह रहे थे, लेकिन मैंने नहीं किया। अगर आपको केजरीवाल पर भरोसे है तो दोनों योजना भी लागू करके दिखाऊंगा।

बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमें हराना चाह रहे

वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस की शिकायत पर कहा कि बीजेपी की हिम्मत नहीं हुई कांग्रेस से शिकायत करवाई। बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमें हराना चाह रहे हैं। देश क्या इनकी बपौती है। उन्हें क्यों नहीं रोक रहे जो खुलेआम पैसे बांट रहा है।

आज फर्जी जांच के आदेश दिए- केजरीवाल

बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है। आज फर्जी जांच के आदेश दिए हैं। जांच के नाम पर ये योजना बंद करना चाहते हैं। इससे हमें पता चलता है कि बीजेपी डर रही है, बता दें कि आपने वोट दिया तो महिला सम्मान योजना लागू नहीं होने देंगे। फ्री बिजली, सफर, पानी, मोहल्ला क्लीनिक कर देंगे और फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।

भगवान मेरे साथ है- केजरीवाल

केजरीवाल ने आखिर में कहा, भगवान मेरे साथ है, इनकी चल जाए तो दिल्ली वालों को बर्बाद कर देंगे। केजरीवाल ने दिल्ली वालों से कहा कि खूब रजिस्ट्रेशन कराओ, आप को जिताओ। मैं दिखाऊंगा कि कैसे योजना बंद करते हैं ये। उन्होनें कहा कि आप लोगों के लिए जेल जाना मंजूर है, लेकिन ये योजनाएं आप लोगों के लिए लागू करके दिखाऊंगा।

Share This Article