दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा पीएम मोदी आप जिस तरीके से हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हो, हम आपको हमारे सभी नेताओं को गिरफ्तार करने कती चुनौती देते हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम सभी कल दोपहर 12 बजे बीजेपी के मुख्यालय आएंगे, वहां उन्हें गिरफ्तार कर लें।
दरअसल, केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने आरोप लगाया कि बिभव ने उनके साथ मारपीट की और बदसूलकी की। जिसके बाद दर्ज एफआईआर के बाद बिभव कुमार को दिल्ली सीएम आवास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं।
जिसे जेल में डालना चाहते हो डाल दो
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को बोलना चाहते हैं कि कल मैं 12:00 बजे अपने बड़े नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय आ रहा हूं जिसको जेल में डालना चाहते हो डाल दो।