Uttarakhand : एक दशक में संवर गई केदारपुरी, पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएम धामी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक दशक में संवर गई केदारपुरी, पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएम धामी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CM DHAMI KERDARNATH NIRIKSHAN

16 जून 2013 आज का दिन शायद ही कोई भूल सकता है। एक दशक पहले आज का ही वो दिन था जब केदारनाथ में भयानक जल प्रलय आई थी। महाप्रलय को आज भी याद कर हर किसी का दिल कांप जाता है। जल प्रलय के बाद पुनर्निर्माण कार्यों से केदारपुरी सज संवर रही है। शुक्रवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी स्थलीय निरिक्षण के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे।

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से संवर रही केदारपुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से आपदा के जख्म धीरे-धीरे मिट रहें हैं। आपदा के बाद पहले चरण में 225 करोड़ रुपए का कार्य किया गया है। अभी और कार्य वहां पर होना बाकी है। दूसरे चरण में 197 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा 148 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी।

केदारनाथ मंदिर को छोड़ आपदा में सब हो गया था ध्वस्त

16 जून 2013 को आई आपदा से केदारनाथ मंदिर को छोड़ कर बाकी सब कुछ ध्वस्त हो गया था। हजारों लोगों को आपदा में अपनी जान गंवानी पड़ी थी। बता दें केदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्य तीन चरणों में शुरू किया गया था। पहले चरण में मंदिर परिसर का विस्तार, संगम के पास गोल प्लाजा और मंदिर परिसर तक जाने वाले रास्ते पर कटवा पत्थर बिछाया गया।

इसके साथ ही मंदाकिनी नदी के तट पर सुरक्षा कार्य, आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि, सेंट्रल स्ट्रीट, मंदिर परिसर के दोनों तरफ भवनों की सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण, सरस्वती आस्था पथ व घाट और ध्यान गुफा का निर्माण किया गया। दूसरे चरण में 197 करोड़ रुपए की लागत के पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।