Big News : रुक-रुक कर चल रही केदारनाथ यात्रा, मौसम खराब होने पर रोकने के निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुक-रुक कर चल रही केदारनाथ यात्रा, मौसम खराब होने पर रोकने के निर्देश

Yogita Bisht
2 Min Read
kedarnath dham

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। लेकिन भारी बारिश के बाद भी चारधाम सहित हेमकुंड जाने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई भी कमी देखने को नहीं मिल रही है। केदारनाथ यात्रा बारिश के बाद भी सुचारू है। हालांकि यात्रियों को रोक-रोक कर धाम के लिए भेजा जा रहा है।

भारी बारिश के बाद भी केदारनाथ यात्रा सुचारू

प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। हालांकि केदारनाथ यात्रा सुचारू है। बुधवार को सुबह 11 बजे तक 3000 से ज्यादा यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर अभी मौसम साफ है इसलिए यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है।

मौसम खराब होने पर यात्रा रोकने के निर्देश

केदारनाथ धाम में मौसम ठीक होने के कारण अभी यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है। लेकिन मौसम खराब होने पर यात्रा को रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। बता दें कि मौसम के बदलने के कारण चारधाम यात्रियों को रोक-रोक कर आगे भेजा जा रहा है।

बीते 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बीकेटीसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक चारधाम में 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा भक्त आए हैं। केदारनाथ धाम में 6697 श्रद्धालुओं ने, बद्रीनाथ धाम में 5583 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

जबकि गंगोत्री धाम में 8708 और यमुनोत्री धाम में 2034 श्रद्धालुओं ने बीते 24 घंटे में दर्शन किए हैं। 1370 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड सहिब के दर्शन किए हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।