उत्तराखंड में बारिश के कारण तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। जिसके कारण बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण केदरानाथ यात्रा मार्ग कई स्थानों पर बंद हो गया है। चारधाम यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर बाधित
भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया है। रुद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड तक जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 स्थान काकड़ागाड़ व कुण्ड के मध्य कल रात्रि से बाधित चल रहा है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड NH-107 पुलिस चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत स्थान डोलिया देवी के पास मलबा पत्थर (बोल्डर) आने के चलते यातायात हेतु बाधित हो गया है। यहां पर मार्ग यातायात हेतु सुचारु किए जाने के प्रयास जारी हैं। लेकिन निरन्तर पहाड़ी दरकने से एक पेड़ भी मलबे के साथ सड़क पर आ गया है।

सोनप्रयाग शटल पुल के पास टूटी सड़क
रुद्रप्रयाग के कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत भारी बारिश होने से सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के लिए चलने वाली शटल सेवा के लिए उपयोग में आने वाली सड़क सोनप्रयाग शटल पुल के पास टूट गई है। यहां पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से मार्ग बंद हो गया है। यहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क पर मार्किंग किए जाने के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई है। पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं की आवाजाही की जा रही है।

यात्रा कुछ समय के लिए बाधित
केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल पार्किंग के ऊपर से चट्टान गिरने की जानकारी सामने आई है। हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

यात्रियों को पहले ही सचेत करने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। फिलहाल यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।