Big News : सुचारू हुई केदारनाथ यात्रा, भारी बारिश के चलते रोके गए थे पांच हजार यात्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुचारू हुई केदारनाथ यात्रा, भारी बारिश के चलते रोके गए थे पांच हजार यात्री

Yogita Bisht
3 Min Read
kedarnath dham

केदारनाथ यात्रा को सोमवार को फिर से सुचारू कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते रविवार को यात्रा को रोक दिया गया था। यात्रा सुचारू होने के बाद यात्रा मार्ग पर रोके गए यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना कर दिया गया है।

सुचारू हुई केदारनाथ यात्रा

केदारनाथ यात्रा को कल रविवार को भारी बारिश के चलते रोक दिया गया था। जिसे सोमवार सुबह सुचारु कर दिया गया है। यात्रा के फिर से सुचारू होने के बाद केदारनाथ धाम के लिए तीन हजार के ज्यादा यात्रियों को रवाना किया गया है। बता दें कि पैदल मार्ग पर भारी बारिश के चलते यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया था।

भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

भारी बारिश ने प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार को केदारनाथ में पैदल मार्ग पर प्राकृतिक झरनों व गदेरों में पानी उफान पर बहने लगा। लागातार पानी का स्तर बढ़ता देख और बारिश तेज होने के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया था।

रविवार को केदारनाथ धाम समेत पूरे जिले में सुबह घने बादल छाए हुए थे। लेकिन 11 बजे बाद केदारनाथ धाम, पैदल मार्ग, गौरीकुंड व सोनप्रयाग में तेज बारिश शुरू हो गई। जसिके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रविवार को रोका गया था पांच हजार यात्रियों को

मौसम के खराब होने के कारण रविवार को गौरीकुंड में सन्नाटा पसर गया। यहां मुख्य मार्ग पर पानी बहने लगा। जिसके कारण यात्रियों की आवाजाही बंद हो गई।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी छौड़ी गदेरे में पानी उफान पर आ गया। जिसके यात्रियों को आगे जाने से रोका गया। जिसके बाद पांच हजार यात्रियों को सोनप्रयाग, सीतापुर, गौरीकुंड, लिनचोली समेत विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सुरक्षित स्थानों पर रोका गया।

केदारनाथ के लिए रोकी गई शटल वाहनों की आवाजाही

सोननप्रयाग व गौरीकुंड के बीच बड़े-बड़े पत्थर गिरने के कारण शाम चार बजे बाद केदारनाथ के लिए शटल वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। बता दें कि रविवार को पत्थर गिरने के कारण एक शटल टैक्सी चालक की मौत हो गई थी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।